गुरुवार के उपाए

गुरुवार का दिन विष्णु भगवान को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है.

विष्णु भगवान और लक्ष्मी की करें पूजा

गुरुवार के दिन विष्णु भगवान और लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए साथ ही बृहस्पतिवार की व्रत कथा पढ़ें.

केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व

बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. केले का सेवन नहीं.

पानी में हल्दी डालकर स्नान

गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है.

‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप

मान्यता है कि इस दिन स्नान के बाद ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप करने से धन आने के रास्ते खुलते हैं.

ना लगाएं झाड़ू-पोंछा

गुरुवार के दिन घर में झाड़ू-पोंछा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है.

केले के पेड़ में दीपक

इस दिन केले के पेड़ में दीपक जरूर जलाएं. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

पीले रंग के वस्त्र का महत्व

गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. ऐसा करने शादी में आ रही दिक्कत टल जाती है.

गाय को ये खिलाएं

गुरुवार के दिन गाय को रोटी के साथ चने की दाल, गुड और हल्दी खिलाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story