बजरंग बली की पूजा करते समय महिलाएं भूल से भी न करें ये काम, वरना छा जाएगी कंगाली
Zee News Desk
Jul 03, 2023
Hanuman ji Puja Vidhi for Womens
बाबा बजरंग बली की महिमा किसी से छिपी नहीं है. बजरंग बली की पूजा हर दिन की जाती है. लेकिन शनिवार और मंगलवार को इनकी खास पूजा होती है. बजरंग बली की पूजा करते समय महिलाओं को कुछ नहीं करने चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
चोला न चढ़ाएं
जब भी बाबा बजरंग बली की पूजा करने महिलाएं जाएं तो ध्यान रखें की चोला न चढ़ाएं. ऐसा करना काफी अशुभ माना जाता है.
आसन न दें
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं बाबा बजरंग बली को आसन पर बैठाती हैं. पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कभी भी आसन नहीं देना चाहिए.
जनेऊ अर्पित न करें
महिलाएं जब भी बाबा बजरंग बली की पूजा करने जाने लगें तो ध्यान रखें की कभी भी बाबा बजरंग बली को जनेऊ न अर्पित करें. ऐसा करना काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है.
पाठ न करें
जब भी महिलाएं बाबा बजरंग बली की पूजा करने जाएं तो ध्यान रखें की पूजा करते समय बजरंग बाण का पाठ न करें. ऐसा करना काफी अशुभ होता है.
सिंदूर न चढ़ाएं
ज्योतिष की मानें तो बाबा बजरंग बली की पूजा करते समय महिलाओं को सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करना काफी अशुभ होता है इससे घर में कंगाली छा सकती है.
चरण पादुका न दें
जब भी महिलाएं पूजा करने जाएं तो ध्यान दें की बाबा बजरंग बली को चरण पादुकाएं अर्पित न करें. ऐसा करने से बाबा की कृपा होने के बजाए अशुभ होता है. इससे घर में कंगाली आती है.
देर तक पूजा न करें
महिलाएं जब भी बाबा बजरंग बली की पूजा करने जाने लगे तो ध्यान दें कि ज्यादा देर तक बाबा बजरंग बली की पूजा न करें. ऐसा करना अशुभ होता है इससे आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है.