एमपी के इस जिले में आज जमकर बरसेगा देसी ग्रेनेड; होगा ये विश्व प्रसिद्ध युद्ध

Abhinaw Tripathi
Nov 01, 2024

Hingot War Indore

मध्य प्रदेश में कई अलौकिक चीजें होती है. अपनी परंपरा के लिए प्रदेश पूरे देश में जाना है, ऐसी ही एक परंपरा है हिंगोट युद्ध की. जहां पर लोग एक दूसरे के ऊपर देसी ग्रेनेड फेंकते है, ये दिवाली के दूसरे दिन यानि की आज ये युद्ध होगा, जानिए क्या है खासियत.

हिंगोट युद्ध

इंदौर के गौतमपुरा में आज को हिंगोट युद्ध होगा, युद्ध के दौरान योद्धा एक-दूसरे पर जलते हुए अग्निबाण से आक्रमण करते हैं.

प्रदेश में

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सालों से हिंगोट युद्ध खेला जा रहा है, यह हिंगोट युद्ध पूरे देश में प्रसिद्ध है.

लोग जुटते हैं

युद्ध देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के कई लोग जुटते हैं, बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया जाता है.

दो दल

दीपावली के अगले दिन पड़वा पर शाम 4 बजे तुर्रा-गौतमपुरा व कलंगी-रूणजी के निशान लिए दो दल यहां पहुंचते हैं.

बांस की कीमची

सजे-धजे ये योद्धा कंधों पर झोले में भरे हिंगोट (अग्निबाण), एक हाथ में ढाल व दूसरे में जलती बांस की कीमची लिए नजर आते हैं

देवनारायण मंदिर

योद्धा सबसे पहले बड़नगर रोड स्थित देवनारायण मंदिर के दर्शन करते हैं. इसके बाद एक-दूसरे से करीब 200 फीट की दूरी पर दोनों दल आमने-सामने आ जाते हैं.

हिंगोरिया

हिंगोट हिंगोरिया नाम के पेड़ से पैदा होने वाला फल है. इसे दिवाली से लगभग 1 महीने पहले तोड़कर लोग घर ले आते हैं.

ऐसे किया जाता है तैयार

यह नारियल की तरह होता है, इसके बाद इसका गूदा निकाल कर सुखाया जाता है. सूखने के बाद युद्ध के लिए बारूद भरकर फिर बंद किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story