एमपी के पन्ना में बनता स्पेशल ड्रिंक; हेरिटेज में भी शामिल है नाम

Abhinaw Tripathi
Nov 01, 2024

MP Famous Drink

मध्य प्रदेश अपनी विरासत और संस्कृतियों के लिए विश्व भर में जाना जाता है, यहां पर कई ऐसी चीजें है जो लोगों को खूब पसंद आती है, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे स्पेशल ड्रिंक के बारे में जो पन्ना जिले में बनाई जाती है.

स्पेशल ड्रिंक

पन्ना जिले में घूमने टहलने के लिए कई ऐतिहासिक जगहे हैं, हालांकि यहां पर आदिवासी लोग एक स्पेशल ड्रिंक बनाते हैं.

महुआ शराब

पन्ना जिले के आदिवासी लोग महुआ शराब बनाते हैं जो यहां पर काफी ज्यादा फेमस है, लोग इसके पसंद भी करते हैं.

प्रोग्राम

ऐसा कहा जाता है कि जब भी गांव में कोई प्रोग्राम होता है तो ये लोग इसे पूरे गांव में बांटते हैं.

महुआ

यहां पर काफी ज्यादा संख्या में जंगलों में महुआ के पेड़ हैं जिससे महुआ फूल जाता है.

फूलों से

महुआ से स्पिरिट उसके धूप में सुखाए गए रसयुक्त फूलों से बनाई जाती है.

मीठे फूलों

यह संभवत: मीठे फूलों से बनी एकमात्र डिस्टिल्ड ड्रिंक है. महुआ को औषधि के महत्व के लिए भी जाना जाता है.

उत्सवों

महुआ मध्य प्रदेश में आदिवासियों के उत्सवों और अनुष्ठानों से जुड़ा हुआ है.

हेरिटेज लीकर

भारत की हेरिटेज लीकर भी महुआ है. बता दें कि ये मध्य भारत में देसी शराब का एक लोकप्रिय ब्रांड माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story