उमरिया के इस किले में छिपे हैं कई राज, भगवान राम से जुड़ी है कहानी

Ranjana Kahar
Jul 24, 2024

बाधवगढ़ किला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है.

बांधवगढ़ किला समुद्र तल से लगभग 811 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो बहुत खूबसूरत है.

कहा जाता है कि इस किले का जिक्र रामायण में भी मिलता है. आइए जानते हैं इस किले के बारे में.

अभेद्य

ऐसा माना जाता है कि बांधवगढ़ का किला अभेद्य था. कोई भी बांधवगढ़ के किले पर आक्रमण करके उसे जीत नहीं सकता था.

उपहार

मान्यता है कि यह किला भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को उपहार में दिया था.

जिले का नाम

भाई के प्रेम को देखते हुए इस किले का नाम बंधु रखा गया और फिर बंधु से बांधव हो गया और फिर जिले का नाम भी बांधवगढ़ हो गया.

राष्ट्रीय उद्यान

इसके अलावा बांधवगढ़ स्थित राष्ट्रीय उद्यान भी बहुत प्रसिद्ध है. यह राष्ट्रीय उद्यान 1968 में बनाया गया था.

बाघ

साथ ही यह पार्क 437 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए प्रसिद्ध है, यहां बाघों को आसानी से देखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story