रोशनी

इस गुफा के अंदर बिल्कुल भी रोशनी नहीं है. इस वजह से इन मछलियों की आंखों की उपयोगिता कम हो गई है और वे अंधी हो गई हैं.

Ranjana Kahar
Jul 24, 2024

अंधी मछलियां

इस गुफा में एक विशेष प्रकार की मछली पाई जाती है. इस गुफा में रंग-बिरंगी अंधी मछलिया. पाई जाती हैं.

प्राकृतिक है गुफा

यह गुफा प्राकृतिक है. यह 40 मीटर गहरी, 330 मीटर चौड़ी और 4500 मीटर लंबी है.

छिपी हुई गुफा

इस गुफा को पहले गोपानसर (छिपी हुई गुफा) के नाम से जाना जाता था, जो बाद में कुटुमसर गांव के निकट होने के कारण कुटुमसर गुफा के नाम से प्रसिद्ध हो गई.

गुफा की खोज

इस गुफा की तुलना दुनिया की सबसे लंबी गुफा 'कर्ल्सवार ऑफ़ केव' (अमेरिका) से की जाती है. कहा जाता है कि इसकी खोज 1900 के आसपास आदिवासियों ने की थी.

कुटुमसर गुफा

हम बात कर रहे हैं कुटुमसर गुफा की जो बस्तर जिले के कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है. इसे भारत की सबसे गहरी गुफा माना जाता है.

आज हम आपको बस्तर जिले में स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है.

छत्तीसगढ़ में कई ऐसी जगहें हैं जो बेहद रहस्यमयी हैं और अभी भी अनसुलझी हैं.

एडवेंचर के शौकीन हैं तो बस्तर की इस रहस्यमयी गुफा की सैर जरूर करें

VIEW ALL

Read Next Story