मध्यप्रदेश के इस शहर का इतिहास है 5 हजार साल पुराना, जानिए खासियत

Harsh Katare
Nov 11, 2024

उज्जैन मध्य प्रदेश का 5वां सबसे बड़ा शहर है, यह क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है.

उज्जैन को देश और मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

उज्जैन को अवन्तिका, उज्जयिनी, और कनकश्रन्गा जैसे नामों से भी जाना जाता है.

उज्जैन का इतिहास 5 हजार साल पुराना है, इसका वर्णन ब्रह्म पुराण में भी मिलता है.

वहीं अग्निपुराण और गरुड़ पुराण में उज्जैन को मोक्षदा और भक्ति-मुक्ति कहा गया है.

उज्जैन पर महान सम्राट विक्रमादित्य की राजधानी थी. इस कालिदास की नगरी भी कहा जाता है.

उज्जैन में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर है.

यहां देश का इकलौता मंदिर है, जहां चिता की ताजी भस्म से बाबा महकाल की आरती होती है

यह सात मुक्ति प्रदान करने वाले शहरों में से एक है. यहां कई पुराने मंदिर और ऐतिहासिक स्मारकें मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story