मंत्रों का उच्चारण बढ़ाता है याददाश्त, जानें कैसे

Ruchi Tiwari
Sep 19, 2024

मंत्रोच्चारण

बचपन से हमें मंत्र पढ़ने के लिए कहा जाता है.

मंत्र उच्चारण के फायदे

मंत्र जपने या उच्चारण करने के ढेरों फायदे हैं.

एस्ट्रोलॉजर से जानें

एस्ट्रोलॉजर डॉ. HS रावत ने बताया कि रोजाना मंत्रोच्चारण से कई फायदे मिलते हैं.

याददाश्त

एस्ट्रोलॉजर डॉ. HS रावत ने बताया कि मंत्र जपने से हमारी यादाशत बढ़ती है.

एक्सपेंशन

डॉ. HS रावत ने बताया कि मंत्र पढ़ने से दिमाग का एक्सपेंशन होता है.

ब्रेन सेल्स

उन्होंने बताया कि मंत्र पढ़ने से धीरे-धीरे ब्रेन सेल्स बड़ी होने लग जाती है .

बढ़ती है याददाश्त

इस तरह जब ब्रेन सेल्स बड़ी होती हैं तो याददाश्त भी धीरे-धीरे बढ़ने लगती है.

एकाग्रता

एस्ट्रोलॉजर डॉ. HS रावत ने बताया कि मंत्र पढ़ते समय हम मंत्र को नाभि चक्र से लेकर दिमाग में छोड़ते हैं, जिससे एकाग्रता भी बढ़ती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story