अब तक कितनी बार माफी मांग चुके हैं धीरेंद्र शास्त्री?
Shikhar Negi
Apr 07, 2024
अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आ जाते हैं.
ऐसे कई मौके हैं जब बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवादित बयान के बाद माफी मांगी है.
आईये आपको बताते हैं कि किन विवादित बयानों को देने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांगी है.
ताजा मामला मुस्लिम समाज से जुड़ा
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने 'मौला अली' को लेकर विवादित बयान दिया था. जब उनकी शिकायत मुस्लिम शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने की तो उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांग ली.
धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर कहा कि हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे. हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं.
दूसरी माफी
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने हैहयवंशी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्र बाहु महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद दलित समाज ने द्वारा पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन किया था.
विवाद बढ़ा तो माफी
विवाद को बढ़ता देख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था, हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है.
तीसरी माफी
वहीं महाराष्ट्र के पूज्य संत तुकाराम के बारे में भी धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद महाराष्ट्र में काफी माहौल बिगड़ा था. कुनबी समुदाय ने इसका विरोध किया था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाद में माफी मांग कर मामला ठंडा किया.
चौथी माफी
धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते हैं.
साईं भक्तों से माफी
इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था.साईं भक्तों में जमकर आक्रोश देखा गया था. तब उन्होंने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगी थी.