Paytm से गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, जान लें कैसे मिलेगा रिफंड

Ruchi Tiwari
Aug 17, 2024

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

इन दिनों डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ज्यादा होने लगा है.

Paytm

UPI ऐप Paytm का यूज ज्यादतर लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर रहे हैं.

गलत पेमेंट

कई बार जल्दी-जल्दी में एक चूक से गलत इंसान के पास पेमेंट हो जाती है.

कैसे पाएं रिफंड

आप कुछ आसान तरीकों से अपना पैसा वापस पा सकते हैं.

शिकायत करें

सबसे पहले 18001201740 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें.

फॉर्म भरें

48 घंटे के अंदर अपने बैंक जाकर पूरी जानकारी दें और फॉर्म भरकर शिकायत करें.

RBI

अगर बैंक मदद करने से इनकार करे तो इसकी शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक के ओम्बुड्समैन से bankingombudsman.rbi.org.in पर करें.

NPCI

इसके अलावा नेशनल पेमेंट कॉर्पेोरेशन (NPCI) की वेबसाइट पर भी गलत पेमेंट की शिकायत कर सकते हैं.

ध्यान रखें

हमेशा ध्यान रखें की गलत ट्रांजेक्शन की डिटेल या हिस्ट्री डिलीट न हो जाए.

VIEW ALL

Read Next Story