नाश्ते में बनाएं पनीर टिक्का सैंडविच और लें मॉनसून का मजा

Ruchi Tiwari
Jul 12, 2023

अगर आप भी नॉर्मल सैंडविच बना-बनाकर बोर हो चुकी हैं तो अब सैंडविच में कुछ नया ट्राई करें.

पनीर टिक्का सैंडविच टेस्टी, हेल्दी और एनर्जी से भरपूर है.

पनीर टिक्का सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले चीज क्यूब को कद्दूकस कर एक बर्तन में रख लें.

अब टमाटर के गोल-गोल पतले टुकड़ें काट लें.

इसके बाद पनीर को पतले-पतले चौकोर टुकड़ों में काटकर रख लें.

अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उसके ऊपर बटर, चिली फ्लेक्स और पिज्जा सॉस को चारों ओर लगा कर रख दें.

इसके बाद ब्रेड स्लाइस पर टमाटर को फैलाकर रखें. ऊपर से पनीर के टुकड़े रखें और उसके ऊपर कद्दूकस चीज फैला दें.

अब ब्रेड स्लाइस के ऊपर चुटकीभर नमक छिड़क कर माइक्रोवेव में 2 मिनट तक सेकें.

टेस्टी पनीर टिक्का सैंडविच तैयार है. इसे टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.

VIEW ALL

Read Next Story