Vastu Tips For Belpatra

अक्सर लोग घर में वास्तु के हिसाब से पौधे लगाते हैं. अगर आप भी पौधों के शौकीन हैं तो इस समय बेल का पौधा लगाएं. ये पौधा लगाने से घर के कई सारे कष्ट दूर होते हैं औऱ घर में काफी ज्यादा खुशहाली आती है.

Zee News Desk
Jul 13, 2023

फायदे 2

घर पर बेल पत्र का पेड़ लगाने से बुरी शक्तियां दूर होती हैं और पॅाजिटिव एनर्जी आती है. कहा जाता है इसमें भगवान स्वंभू का वास होता है.

फायदे 3

बेल पत्र के पेड़ के नीचे आप किसी कंकड़ को भगवान शिव मानकर इस पर पत्र चढ़ाएं. साथ ही साथ मूंग का दाना और चावल चढ़ाने से सारी मनोकामना पूरी होती है.

फायदे 4

बेलपत्र के पौधे लेकर कहा जाता है कि इसमें तीन पत्ते त्रिदेव का प्रतीक है. तीन पत्ते वाले बेलपत्र में सत, रज और तम तीनों गुण होते हैं.

फायदे 5

बेलपत्र के पौधों की जड़ों में मां गिरिजा का वास होता है. इसके अलावा तने में मां महेश्वरी, शाखाओं में मां दक्षायनी, पत्तियों में मां पार्वती और फूलों में मां गौरी का वास होता है.

फायदे 6

बेल पत्र भगवान शिव को चढ़ाने से काफी फल मिलता है. इसके अलावा मां लक्ष्मी भी आपके ऊपर काफी ज्यादा कृपा करती हैं. सावन में बेल का पौधा लगाना और शुभ होता है.

फायदे 7

बेल पत्र का पौधा लगाने के बाद उसकी पूजा करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं. साथ ही साथ जिनकी शादी हुई रहती है उनका प्रेम बढ़ता है

फायदे 8

अगर आपको संतान संबधी दिक्कत है तो आप बेल पत्र को कच्चे दूध में डालकर पौधे के नीचे भगवान शिव का शिवलिंग रखकर अर्पित करें. ऐसा करने से दिक्कतें दूर होती हैं.

फायदे 9

बेल पत्र का पौधा लगाते समय आपको दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसे जब भी लगाएं घर के उत्तर पश्चिम दिशा में लगाएं. ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story