Skin care tips: हैवी मेकअप के बाद ऐसे करें स्किन केयर, नहीं होगी खराब

Zee News Desk
Nov 06, 2023

Skin care

पार्टी के बाद अगर स्किन को पैम्पर किया जाए तो नेचुरली ग्लो करती है. ऐसे में जरूरी होता है कि स्किन की केयर किया जाए.

Pamper your skin

चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप पार्टी के बाद अपनी स्किन को आसानी से पैम्पर कर सकती हैं.

Steps

ये कुछ सिंपल और बेसिक स्टेप्स आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करेंगे.

Toner

आप सबसे पहले अपनी स्किन को क्लीन करें. इसके बाद उसे टोन और मॉइश्चराइज करें.

No makeup look

आप सबसे पहले अपने मेकअप को रिमूव करें और अगले दिन आप अप अपनी स्किन पर मेकअप अप्लाई ना करें. इससे आपकी स्किन को रिजुविनेट और हील होने में मदद मिलेगी.

Sheet mask

मेकअप की वजह से स्किन रूखी हो जाती है. ऐसे में आप शीट मास्क का इस्तेमाल करें. इससे आपकी हाइड्रेटेड रहेगी.

Night cream

लेट नाइट पार्टीज की वजह से आंखों के नीचे थकान, सूजन या डार्क सरकल्स नजर आने लगते हैं. ऐसे में आप आई क्रीम अप्लाइ करें.

Sleepwell

स्किन की रिकवरी के लिए भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी है. पार्टी के बाद रात को अच्छी नींद लें ताकि आपकी स्किन रिपेयर हो सके.

Diet

पोषक तत्वों से युक्त बैलेंस डाइट लेने से स्किन जल्दी रिकवर होती है. इसलिए अच्छी डाइट लेना बहुत जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story