इस तरह के पैर वाली लड़कियां पति के लिए होती हैं भाग्यशाली

Mahendra Bhargava
Nov 18, 2024

कहा जाता है अगर इंसान को सही पार्टनर मिल जाए तो उसके भाग्य बदल जाते हैं.

ज्योतिष सच्चिदानंद त्रिपाठी बताते हैं कि व्यक्ति के शरीर से भी भाग्य की पहचान होती है.

प्राचीन कथाओं में राजा शतानीक को सुमन्तु मुनि ने भाग्यशाली स्त्रियों के कुछ लक्षण बताए हैं.

कहा जाता है कि जिस स्त्री के चरण समतल, कोमल और लाल होते हैं वह भाग्यशाली होती हैं.

अगर पैरों की उंगलियां मिली हुई, चिकनी और नाखून छोटे हैं तो ऐसी स्त्रियां ऐश्वर्य लेकर आती हैं.

जिस स्त्री के गर्दन में चार अंगुल नाप की साफ तीन रेखाएं हो तो वह गहनों से सजी रहती है.

जिस स्त्री के दोनों कंधे और गर्दन का उठा हुआ पिछला भाग नीचा हो वह लंबी आयु वाली होती हैं.

कहा गया है कि जिस ​स्त्री के भौंहे ऊंची, कोमल, सूक्ष्म, आपस में मिली हुई व धनुष के समान हैं, सुख लाती हैं.

यह लेख पूरी तरह से ज्योतिष राय पर आधारित है. ZEE News किसी भी स्त्री की शरिरिक संरचना पर टिपण्णी को समर्थन नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story