10 सितंबर को भारत पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं वो 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन पर फैंस की नजर बनी हुई है.
Sep 09, 2023
विराट कोहली
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का बस एक बार ही मौका मिला. पाकिस्तान के खिलाफ पारी अच्छी नहीं रही थी. नेपाल के खिलाफ कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. फैंस को उम्मीद है कि कोहली का बल्ला इस बार अच्छा स्कोर देकर जाएगा.
रोहित शर्मा
2 सितंबर को हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के कप्तान की निराशाजनक शुरुआत हुई. वह 22 गेंदो पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे.
वहीं नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा अपनी फोर्म में लौटते हुए नजर आए. उन्होंने 59 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी को देखते हुए फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ एक अच्छे स्कोर की उम्मीद है.
हार्दिक पंड्या
एशिया कप के लिए हार्दिक एक अहम ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या ने 90 बॉल पर 87 रन की पारी खेली, लेकिन बारिश के कारण गेंदबाजी का मौका नहीं मिला
नेपाल के खिलाफ भी हार्दिक पांड्या की शानदार पारी रही. पंड्या ने 8 ओवर में 3 मेडन सहित 34 रन देकर 1 विकेट लिया. अब हार्दिक से 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भी अच्छे स्कोर की उम्मीद की जा रही है.
बाबर आजम
नंबर एक रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं बाबर आजम. नेपाल के खिलाफ बाबर ने 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली. इस मैच में इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.
भारत के खिलाफ मैच में बाबर की पारी फैंस को देखने को नहीं मिली. बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया था. नेपाल के खिलाफ पारी को देखते हुए फैंस को भारत के खिलाफ भी बड़े स्कोर की उम्मीद है.
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान के ये खिलाड़ी सभी मैच में अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस दे रहे हैं. अभी तक 3 मैच में इन्होने 7 विकट लिए हैं.
भारत के खिलाफ 10 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 4 विकट लिए. अब देखना ये होगा की इस बार भी अफरीदी का ये रूप कायम रहेगा की नहीं.