How to remove alcohol smell

शराब पीना सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है. शरीर को कई नुकसान होते हैं.

Sep 09, 2023

शराब कब शौक से आदत बन जाए इंसान को पता नहीं चलता.

शराब पीने से लिवर की बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

रोजाना शराब के सेवन से दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है.

शराब पीने के बाद मुंह से बदबु आती है जो सामने लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आती.

आइए जानते हैं वो 4 तरीके जिससे शराब पीने के बाद मुंह की बदबु कम हो सकती है या जा सकती है.

पीनट बटर (Peanut Butter)

पीनट बटर खाने से आपके मुंह से शराब की बदबु कम हो सकती है.

कॉफी (Coffee)

कॉफी की स्मैल (smell) काफी तेज होती है, इसके सेवन से मुंह से शराब की बदबु कम हो सकती है.

च्यूइंग गम (Chewing Gum)

च्यूइंग गम खाने से पूरी तरह से शराब की बदबु दूर नहीं होती, लेकिन ये टेम्परेरी इलाज माना जा सकता है.

माउथवॉश (Mouthwash)

अल्कोहल बेस्ड माउथवॉश से कुल्ला करने से आपके मुंह से शराब की बदबु कम हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story