77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त मंगलवार को लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

झंडा फहराने के बाद ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से वह भारत को संबोधित करेंगे.

इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर 'आजादी के अमृत महोत्सव' समारोह का समापन भी होगा.

स्वतंत्रता दिवस के दिन पीएम मोदी के साथ दो महिलाएं उनके साथ साये की तरह चलेंगी.

दोनों महिला अफसर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री मोदी की मदद करेंगी.

इन दोनों महिलाओं का नाम मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्‍मीन कौर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहने वाली मेजर निकिता नायर कभी ब्यूटी क्वीन और भरतनाट्यम डांसर भी थीं.

वहीं लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनने के लिए देशभर से लगभग 1,800 लोगों को आमंत्रित किया गया है.

लाल किले पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story