ये है इंडिया का सबसे बड़ा मॉल, घूमते-घूमते दुख आते हैं पैर

Oct 29, 2024

अगर आप शहर में रहते हैं तो आप कभी न कभी शॉपिंग के लिए मॉल तो जरूरी ही गए होंगे.

आजकल लगभग हर शहर में बड़े से बड़े मॉल खुल गए हैं, जहां सभी सामान मिल जाता है.

क्या आप जानते हैं इंडिया का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है और ये किस शहर में स्थित है.

2024 तक कोच्चि में लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल बन जाएगा, जो 17 एकड़ में फैला हुआ है.

इसमें चार विशाल मंजिलों पर 225 से ज़्यादा स्टोर हैं. 100 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड हैं.

बेहतरीन भोजन, कैफ़े और 9 स्क्रीन वाले सिनेमा सहित कई तरह के अनुभव प्रदान करते हैं.

मॉल में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल आइस रिंक, एक ट्रैम्पोलिन पार्क और 12 लेन वाली बॉलिंग एली भी है.

मॉल में शॉपिंग और घूमने के लिए हर रोज हजारों लोग आते हैं.

यह मॉल अंदर और बाहर से भी देखने में बेहद खूबसूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story