झमाझम बारिश में लूटें देश के सबसे चौड़े झरने के मजे, पहुंचे छत्तीसगढ़ की इस जगह पर

Ruchi Tiwari
May 06, 2024

भारत का सबसे चौड़ा झरना

क्या आप जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में भारत का सबसे चौड़ा झरना मौजूद है?

हम बात कर रहे हैं 'चित्रकोट वाटरफॉल' की.

'चित्रकोट वाटरफॉल' करीब 1000 फीट चौड़ा और 100 फीट गहरा है.

ये झरना घोड़े की नाल के मुहं जैसा दिखता है इसलिए इसे 'भारत का नियाग्रा' फॉल भी कहा जाता है.

ये भारत के 6 भौगोलिक विरासत वाले झरनों में से एक है.

'चित्रकोट वाटरफॉल' राजधानी रायपुर से 273 KM दूर है.

वहीं, जगदलपुर से सिर्फ 40 KM की दूरी पर है.

इस वाटरफॉल की खासियत है कि गर्मियों की चांदनी रात में यह बिल्कुल सफेद, जबकि बारिश के दिनों में लाल नजर आता है.

खूबसूरत 'चित्रकोट वाटरफॉल' को देखने के लिए सालभर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story