मध्य प्रदेश की इस नदी पर चलती है देश की इकलौती 'नदी एंबुलेंस'

Ruchi Tiwari
Jul 09, 2024

'नदी एंबुलेंस'

मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी पर देश की एकलौती नदी एंबुलेंस चलती है.

नर्मदा समग्र न्यास

NGO नर्मदा समग्र न्यास द्वारा इस नदी एंबुलेंस का संचालन किया जाता है.

पहली नदी एंबुलेंस

देश की पहली नदी एंबुलेंस की शुरुआत 2011 में मंडला जिले के बरगी जलाशय में हुई थी.

सरदार सरोवर बांध

इसके बाद 2013 में सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित तीन राज्य- MP, गुजरात और महाराष्ट्र में इसको शुरू किया गया.

40 गांव

इस नदी एंबुलेंस तीनों राज्यों के करीब 40 गांवों के लोगों को फायदा मिलता है.

MP के इन जिलों में चलती है नदी एंबुलेंस

ये नदी एंबुलेंस मध्य प्रदेश के तीन जिले धार, बड़वानी और अलीराजपुर के ग्रामीणों को फ्री में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराती है.

फ्री इलाज

नदी एंबुलेंस के जरिए डूब क्षेत्र के लोगों को फ्री में स्वास्थ्य सुविधाएं और इलाज उपलब्ध कराया जाता है.

सप्ताह में दो दिन

नदी एंबुलेंस की सेवा ग्रामीणों को सप्ताह में दो दिन मिलती है.

आती है पूरी टीम

इस नदी एंबुलेंस में दो डॉक्टरों, वार्डबॉय और समाजसेवियों की टीम रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story