छत्तीसगढ़ का 'मिनी नियाग्रा' है कुदरत का करिश्मा! मानसून में खिल उठता है रोमांच

Abhay Pandey
Jul 10, 2024

चित्रकोट वॉटरफॉल

छत्तीसगढ़ में स्थित चित्रकोट वॉटरफॉल देश के सबसे बड़े और सबसे मनोरम झरनों में से एक है. (Photo credit: AI for Visual representation)

इंद्रावती नदी

यह झरना छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के पास इंद्रावती नदी में गिरता है. (Photo credit: AI for Visual representation)

झरने की चौड़ाई

यह खूबसूरत झरना 29 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि इसकी चौड़ाई मौसम के अनुसार बदलती रहती है. (Photo credit: AI for Visual representation)

मिनी नियाग्रा

चित्रकोट वॉटरफॉल मिनी नियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है. (Photo credit: AI for Visual representation)

आकर्षण का मुख्य केंद्र

करीब 90 फीट की ऊंचाई से गिरता यह झरना लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है. (Photo credit: AI for Visual representation)

बारिश का मौसम

बारिश के मौसम में यह झरना और भी खूबसूरत हो जाता है. (Photo credit: AI for Visual representation)

पर्यटकों का हुजूम

इस खूबसूरत वॉटरफॉल में मानसून के दौरान पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है. (Photo credit: AI for Visual representation)

बॉलीवुड फिल्में

यहां अक्सर बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग होती रहती है. (Photo credit: AI for Visual representation)

कलकल की आवाज

यहां झरने के गिरते पानी की कलकल की आवाज लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. (Photo credit: AI for Visual representation)

VIEW ALL

Read Next Story