इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 289 साल बाद बना अद्भुत संयोग

Arpit Pandey
Sep 07, 2024

स्वर्ण मुकुट

खजराना गणेश मंदिर में 289 साल बाद गणेशजी को नया स्वर्ण मुकुट चढ़ाया जाएगा.

2 किलो का मुकुट

सोने का यह मुकुट 2 किलो का होगा, जिसे बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया जाएगा.

दान का पैसा

सोने का यह मुकुट खजराना गणेश मंदिर में आए दान के पैसों से तैयार किया जाएगा.

1735 में बना मंदिर

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की स्थापना सन 1735 में की गई थी.

सोने का मुकुट

खजराना गणेश मंदिर भगवान गणेशजी को सोने का मुकुट ही चढ़ाया जाता है.

पहली बार

अभी तक 1 किलो सोने का मुकुट चढ़ा था, लेकिन अब बप्पा 2 किलों का मुकुट पहनेंगे.

4.5 करोड़ चढ़ावा

खजराना गणेश मंदिर में इस साल 4.5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा अब तक इस महीने में आया है.

सोने के सिक्के

इंदौर खजराना गणेश मंदिर में भक्तों ने दानपेटी में सोने के सिक्के और स्वर्ण भी चढ़ाए जाते हैं.

भक्तों की भीड़

अब पूरे 10 दिनों तक इंदौर के खजराना मंदिर में बप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story