इंदौर जाएं तो ये 5 जगहें जरूर घूमें, नहीं टूर रहेगा अधूरा

Shyamdatt Chaturvedi
Apr 03, 2024

इंदौर टूर

खाने के मशहूर इंदौर में और उसके आसपास बहुत से स्थान घूमने लायक हैं जहां जरूर जाना चाहिए.

इंदौर पर्यटन

हम आपको इंदौर की 5 जगहें बता रहे हैं जिन्हें न घूमना मतलब इंदौर टूर अधूरा छोड़ना है.

जामगेट

जामगेट का इंदौरी अपना इंडिया गेट भी बताते हैं. ये शहर से छोड़ी दूर पहाड़ी की सड़क पर है.

गुलावट वैली

गुलावट वैली असल में कमल की तलाब है जो गुलावट गांव में है. यहां केरल जैसे नजारे दिखते हैं.

पातालपानी

शहर के पास ही पातालपानी जल प्रपात है जो देखने में बड़ा मनमोहक लगता है.

मांडू

इंदौर से करीब 90 किलोमीटर दूर ये विंध्य की पहाड़ियों पर है. इदौर आने वाले यहां जरूर जाते हैं.

सराफा

इंदौर आए और सराफा न जाएं ऐसा हो नहीं सकता है. आप इंदौर पहुंचिए सराफा खुद पहुंच जाएंगे.

अन्य स्थान

इसके अलावा इंदौर में गणेश मंदिर, राजवाड़ा, पुराना मंदिर और कई अन्य घूमने लायक स्थान हैं.

VIEW ALL

Read Next Story