आचार संहिता में बैंक कर्मचारियों को बड़ी राहत, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Shikhar Negi
Apr 04, 2024
चुनाव की वजह से इस समय आचार संहिता लगी हुई है. आचार संहिता के कारण अब कोई भी 50 हजार रुपए या उससे ज्यादा कैश लेकर नहीं चल सकता है.
ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बैंक और उससे जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को कैश लाने-ले जाने में होती है.
भोपाल कलेक्टर ने दी राहत
लेकिन अब कैश को लेकर शहर में एक जगह से दूसरे जगह जाने में हो रही दिक्कत को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.
बेवजह नहीं रोका जाएगा
बैंक कर्मचारियों के परेशानी को देखते हुए जिला निर्वाचन और भोपाल कलेक्टर ने फैसला लिया है कि बैंक कर्मचारियों को बिना वजह नहीं रोका जाएगा.
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कर्मचारी की परेशानी को देखते हुए भोपाल में बैंक से जुड़े पैसे को लेकर जाने वाले कर्मचारियों को बेवजह नहीं रोकने के भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं.
मौके पर ही सॉल्यूशन हो
इसके अलावा कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में FST ओर SST की जांच टीमों को मौके पर ही निराकरण करने को कहा है.
सख्त चेकिंग के निर्देश
वहीं बैठक में कलेक्टर ने चुनाव को देखते हुए JST, आयकर, आरटीओ, आबकारी और अन्य अधिकारियों को सख्ती से चेकिंग के निर्देश दिए हैं.
पेट्रोल पंप और शराब दुकान पर नजर
कलेक्टर ने शराब की दुकानों और पेट्रोल पंप पर भी विशेष नजर बनाएं रखने को कहा है.