पचमढ़ी में है मंदिर

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में आने वाले एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में स्थित है नागद्वार मंदिर.

Arpit Pandey
Apr 04, 2024

एमपी का अमरनाथ

मंदिर को एमपी का अमरनाथ कहा जाता है, क्योंकि इस मंदिर ऊंची पहाड़ियों से होकर जाना पड़ता है.

नागद्वारी की यात्रा

नागद्वारी की यात्रा सावन मास में होती है. यहां सतपुड़ा की घनी, ऊंची और पगडंडियों से भरी सर्पाकार पहाड़ियों से जाना पड़ता है.

10 दिन होते हैं दर्शन

नागद्वार मंदिर को सावन माह में केवल 10 दिनों के लिए खोला जाता है, जहां भक्तों की भीड़ जुटती है.

नागलोक का रास्ता

पौराणिक मान्यता है कि इस मंदिर में नागलोक का रास्ता है. इसलिए यहां मांगी गई मनोकामना जरूर पूरी होती है.

कालसर्प दोष से मुक्ति

नागद्वारी मंदिर में दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. जो इसकी सबसे बड़ी दिव्यता है.

अमरनाथ के दर्शन का फल

माना जाता है कि मंदिर में बैठे नागराज के दर्शन से बाबा अमरनाथ के दर्शन का लाभ मिलता है.

34 फीट लंबी गुफा

नागद्वार मंदिर की गुफा 34 फीट लंबी है, जिसमें भगवान नागदेव की कई मूर्तियां यहां मौजूद हैं.

12 किमी की पैदल यात्रा

नागद्वार मंदिर के दर्शन करने लिए 12 किमी की पैदल यात्रा पहाड़ी चढ़कर करनी पड़ती है.

100 साल से जारी यात्रा

नागद्वार मंदिर में बाबाअमरनाथ की तरह ही 100 साल से यात्रा जारी है, जो हर साल होती है.

VIEW ALL

Read Next Story