इंदौर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है अनोखा मंदिर, दर्शन करने से मन को मिलती है शांति

Harsh Katare
Nov 16, 2024

इंदौर के देपालपुर में देश का पहला अनोखा मंदिर स्थित है, इस मंदिर में भगवान विष्णु के 24 अवतार विराजमान हैं.

भारत का पहला मंदिर

आपको बता दें कि यह देश का पहला मंदिर है जहां भगवान विष्णु के 24 अवतारों की पूजा की जाती है.

इतना बड़ा है मंदिर है

यह मंदिर 30 बीघा जमीन पर बना है यह मंदिर गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बना है. इसकी ऊंचाई 121 फीट है.

अष्टधातुओं से बना शिखर

इस मंदिर का शिखर अष्टधातुओं से तैयार हुआ है और इसमे पांच किलो सोना भी लगा हुआ है, जिसके मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनते हैं.

कई प्रतिमाएं है विराजमान

इस मंदिर के मुख्य गर्भगृह में भगवान विष्णु की 24 अवतारों की मूर्तियां स्थापित हैं, जिनमें मत्स्य, कूर्म, वराह और कृष्ण जैसे अवतार शामिल हैं.

शांत वातावरण

यह मंदिर शहर की भाग-दौड़ से दूर एक शांतिपूर्ण स्थान पर है, जो भक्तों को एक दिव्य अनुभव प्रदान करता है.

आयोजन

इस मंदिर में भजन, कीर्तन और विशेष पूजा जैसे धार्मिक आयोजन होते हैं, विशेष रूप से जन्माष्टमी और राम नवमी जैसे शुभ अवसरों पर होते है.

शिक्षा

यह मंदिर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शिक्षा का केंद्र भी है, जहां बच्चों को धर्म और भगवान विष्णु के अवतारों के संदेशों का महत्व सिखाया जाता है.

कैसे पहुंचे

यह जगह इंदौर से थोड़ी ही दूरी पर है, आप यहां सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story