PhD हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला का है MP से गहरा नाता

Ruchi Tiwari
Jun 18, 2023

कमला सोहानी विज्ञान के विषय में PhD हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनका MP से गहरा नाता है, क्योंकि 18 जून 1911 में मध्य प्रदेश के इंदौर में कमला का जन्म हुआ था.

वे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में शामिल होने वाली पहली महिला थीं.

उनके माता-पिता दोनों केमिस्ट थे. अपने परिवार को देखते हुए, उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान और भौतिकी की पढ़ाई की.

डॉ. कमला ने नीरा नामक पाम अमृत से बने एक किफायती आहार पूरक के विकास में योगदान दिया.

यह पौष्टिक पेय विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है, जो कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए अच्छा साबित हुआ है.

कमला सोहोनी को नीरा पर उनके काम के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया.

वह बॉम्बे में रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की पहली महिला निदेशक भी थीं.

कमला ने विज्ञान के क्षेत्र में PhD हासिल कर महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में दरवाजे खोले. इस साल उनकी 112वीं जयंती मनाई जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story