आशुतोष का डेब्यू

रतलाम के रहने वाले आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स की तरफ से गुजरात टाइंटस के खिलाफ डेब्यू किया.

Apr 05, 2024

17 गेंदों पर 31 रन

आशुतोष शर्मा ने गुजरात के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली.

PBKS को मिली जीत

आशुतोष ने अपनी उपयोगी पारी में 182.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें 3 चौके 1 छक्का शामिल था.

तोड़ चुके हैं बड़ा रिकॉर्ड

आशुतोष ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने के मामले में सिक्सर किंग युवराज सिंह को पीछे छोड़ा था.

20 गेंदों पर बनाई थी फिफ्टी

आशुतोष शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में महज 11 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी, जबकि युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर यह कारनामा किया था.

आलराउंडर हैं आशुतोष

दाएं हाथ के बल्लेबाज आशुतोष बैटिंग आलराउंडर हैं, जो शानदार बॉलिंग भी कर सकते हैं.

GT के खिलाफ डेब्यू

आशुतोष शर्मा को इस सीजन में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था, जहां उन्हें गुजरात के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था.

नमन ओझा हैं गुरू

आशुतोष शर्मा क्रिकेटर नमन ओझा को अपना गुरू मानते हैं, नमन भी रतलाम से आते हैं और उन्होंने आशुतोष की मदद की थी.

आशुतोष का डेब्यू

आशुतोष शर्मा ने नमन ओझा की कप्तानी में ही मध्य प्रदेश की तरफ से डेब्यू किया था. जो उनका सबसे यादगर पल था.

बचपन से क्रिकेट का शौक

आशुतोष शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट का शौका था, वह महज 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए थे.

VIEW ALL

Read Next Story