पढ़ाई छोड़कर क्रिकेटर बना MP का ये खिलाड़ी; संघर्ष से भरी है दास्तां

Abhinaw Tripathi
Nov 25, 2024

IPL 2025 Auction

IPL 2025 के लिए ऑक्शन चल रहा है, कल कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए लगाया, इसमें एमपी के कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है, आज भी ऑक्शन में एमपी के इस प्लेयर पर दांव लगाया जाएगा, जो पिछले आईपीएल में धमाया था.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के रहने वाले रजत पाटीदार पिछले आईपीएल में कई शानदार पारी खेल चुके हैं, जिसकी वजह से वो चर्चाओं में थे.

रजत पाटीदार

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में आज टीमें रजत पाटीदार पर दांव लगाएंगी, उनकी नीलामी करोड़ों में हो सकती है.

क्रिकेट क्लब

रजत पाटीदार का जन्म 1 जून, 1993 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. जब वे 8 साल के थे, तब वे एक क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए थे.

मोटरपंप

रजत के पिता मनोहर पाटीदार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर के व्यस्त महारानी रोड बाजार में मोटरपंप का कारोबार करते हैं.

क्रिकेट क्लब

रजत बचपन से ही क्रिकेट का दीवाना था और खेल के प्रति उसका गहरा रुझान देखकर हमने उसे लगातार प्रोत्साहित किया, उन्होंने बताया कि रजत केवल आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे.

पढ़ सके

रजत पाटीदार ने बताया कि क्रिकेट की व्यस्तताओं के चलते रजत केवल 12वीं तक पढ़ सके.

परीक्षा

रजत का दाखिला एक स्थानीय महाविद्यालय में कराया गया था, लेकिन परीक्षाओं के दौरान दूसरे शहरों में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट व अन्य अहम क्रिकेट की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए.

धमाल

साल 2024 के आईपीएल में रजत महज 54 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों के साथ नाबाद 112 रन बनाकर धमाल मचा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story