IPL रिटेंशन में चमकी MP के इस खिलाड़ी की किस्मत, मिला छप्पर फाड़ कर पैसा
Abhinaw Tripathi
Nov 01, 2024
IPL 2025 Retention
दिवाली के दिन IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन किया गया, इसमें सबसे ज्यादा पैसा क्लासेन को मिला, जबकि रिंकू सिंह को 55 लाख से सीधा 13 करोड़ रूपए मिले. इसके अलावा मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी के ऊपर भी जमकर पैसा लगा.
आईपीएल 2025
आईपीएल 2025 के लिए कल यानि की दिवाली पर रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है, इस लिस्ट में सबसे महंगे क्लासेन रहे.
रजत पाटीदार
इसके अलावा मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले रजत पाटीदार की भी किस्मत जमकर चमकी है.
11 करोड़ रुपए
रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में आरसीबी ने रिटेन किया है. बता दें वो लखपति से सीधा करोड़ पति बने हैं.
साल 2021
इसके पहले रजत पाटीदार को साल 2021 में आरसीबी ने 20 लाख रूपए में खरीदा था, हालांकि 2023 में उन्हें 50 लाख में रिटेन किया गया था.
आईपीएल 2024
साल 2024 आईपीएल की बात करें तो रजत पाटीदार ने कई बेहतरीन पारी खेली थी, जिसका परिणाम उन्हें रिटेंशन में मिला है.
मध्य प्रदेश
रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से ताल्लुक रखते हैं, इनके पिता बिजनेस मैन हैं.
एकेडमी
ये 8 साल की उम्र में एक क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए थे और बाद में उनके दादा ने उन्हें एक एकेडमी में दाखिला दिलाया था.
इंटरनेशनल
रजत पाटीदार ने भारतीय टीम के लिए भी इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, हालांकि ये ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे.