ट्रेन के इस पैकेज में एक साथ कर सकेंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें किराया

Sep 09, 2024

IRCTC सितंबर में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की मनोकामना रखने वाले भक्तों के लिए जबरदस्त पैकेज लाया है.

पैकेज में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर और घृष्णेश्वर महादेव के दर्शन कर पाएंगे.

14 से 25 सितंबर 2024 तक चलने वाला यह टूर पैकेज 11 रात और 12 दिनों का है, जो विजयवाड़ा स्टेशन से शुरू होगा.

ट्रेन से तीर्थ यात्रा के लिए स्लीपर, थर्ड ऐसी और सेकेंड ऐसी का ऑप्शन चुन सकते हैं. कुल बर्थों की संख्या 716 है.

स्लीपर कोच में यात्रा के लिए 20,590 रुपये चुकाने होंगे.

स्लीपर कोच में यात्रा के लिए 20,590 रुपये चुकाने होंगे.

कंफर्ट कैटेगरी सेकेंड एसी के लिए प्रति व्यक्ति 43,355 रुपये खर्च करने होंगे.

इस पैकेज में होटल में रुकने का किरया और खाना पीना शामिल रहेगा.

मील प्लान में मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जैसी सुविधाएं शामिल रहेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story