MP के इस किले में छिपा है सोने का खजाना! बेजान दीवारें करती हैं रक्षा

Ruchi Tiwari
Sep 09, 2024

सोने का खजाना

कहा जाता है कि आज भी भारत में कई ऐसी जगहे हैं, जहां खजाना छिपा हुआ है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के एक किले को लेकर भी ऐसी ही मान्यता है.

बैतूल

बैतूल जिला स्थित खेरला किले के लेकर कई तरह की कहानियां बताई जाती हैं.

खरेला किला

कहा जाता है कि इस किले में आज भी सोने का खजाना छिपा हुआ है.

राजा इल

ईसवी शताब्दी 997 में राजा इल ने ये किला बनवाया था.

पारस का पत्थर

कहा जाता है कि इस किले के आखिरी शासक राजा जैतपाल के पास पारस पत्थर था.

बेजान दीवारें

कहा जाता है कि यहां की बेजान दीवार आज भी खजाने की रक्षा कर रही हैं. खजाने को आज तक कोई भी नहीं खोज पाया है.

कैसे पहुंचे

ये किला बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 10 KM दूर है, जो अब खंडहर जैसा हो चुका है.

Disclaimer-

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, किवदंतियों और अलग-अलग स्रोत पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story