मध्य प्रदेश के इस गांव में होली की रात रहता है सन्नाटा, जानें कारण

Mar 24, 2024

होली का जश्न

होली का जश्न शुरू हो गया है और जगह-जगह पर होलिका दहन होने लगी है.

होलिका दहन

हालांकि, सागर जिले के आदिवासी इलाके के हथखोह गांव में होलिका दहन नहीं होगा.

सन्नाटे की रात

चिरचिरा के हथखोह में होलिका दहन की रात सन्नाटा पसरा रहता है.

झारखंडी माता

गांव के लोगों का मानना है की होलिका दहन करने से झारखंडी माता नाराज हो जाती है.

भीषण आग

दावा है कि कई साल पहले होलिका दहन में भीषण आग लग गई थी.

होली पर सन्नाटा

उस हादसे के बाद से ही गांव में होली की रात को सन्नाटा पसरा रहता है.

कहां है गांव

बता दें सागर जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर की दूरी पर हथखोह गांव है.

VIEW ALL

Read Next Story