मध्य प्रदेश में ही मिलेगा 'मालदीव' का मजा, जबलपुर में यहां होगा हर पल रोमांचक

मध्य प्रदेश

अगर आप प्राकृतिक सुंदरता, जंगलों, पहाड़ों और झीलों की खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो आप मध्य प्रदेश आ जाइये.

शांतिपूर्ण जगह

यहां आपको कई बेहद शांतिपूर्ण और खूबसूरत जगहें मिलेंगी जो आपकी थकान को दूर भगा देंगी.

शांत जगह की तलाश

अगर आप इस चिलचिलाती गर्मी और उमस से परेशान हैं और किसी खूबसूरत, ठंडी और शांत जगह की तलाश में हैं.

सुंदर जगह

आज हम आपको एक ऐसी ही बेहद सुंदर जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खूबसूरती देखकर आप भौचक्का रह जाएंगे.

कहां है?

पायली द्वीप घंसौर विकासखंड मुख्यालय से लगभग 18 किमी की दूरी पर और जबलपुर, मंडला और सिवनी की सीमा के पास स्थित है.

नर्मदा नदी

पायली एक छोटा सा द्वीप है, जो नर्मदा नदी के तट पर बना है. पहाड़ों और नदी के बीच स्थित यह द्वीप प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव प्रदान करता है.

आदर्श उदाहरण

यह टापू प्रकृति की सुंदरता का एक आदर्श उदाहरण है. इस जगह की शांति और खूबसूरती आपके मन को संतुष्ट कर देगी.

बरगी डैम

पायली के बरगी बांध पर आपको समुद्र जैसा नजारा देखने को मिलेगा. यह जबलपुर का सबसे महत्वपूर्ण बांध है.

भेड़ाघाट

भेड़ाघाट भी जबलपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. इस जगह की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

VIEW ALL

Read Next Story