जायफल का तेल माईग्रेन के लिए है रामबाण, जानें इसके 8 बड़े फायदें

Zee News Desk
Nov 22, 2023

अधिक प्यास लगना

अगर किसी को ज्यादा प्यास लगती है तो वो जायफल का प्रयोग कर सकता है.

भूख

इसके सेवन से भूख ना लगने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

डायरिया

अगर किसी को दस्त लगने की समस्या है तो उसे सोंठ और जायफल मिलाकर खाने से दस्त की समस्या में आराम मिल सकता है.

खांसी

जायफल को पीस कर शहद में मिलाकर खाने से खांसी, कफ की समस्या में काफी आराम मिलता है.

डायजेशन

शहद के साथ मिलाकर खाने से डायजेशन से जुड़ी समस्याओं में लाभ मिलता है.

सिर दर्द

जायफल के उपयोग से सिर दर्द में बहुत आराम मिलता है.

दांत दर्द

जायफल के तेल को रूई में डुबा कर जहां भी दर्द है वहां पर रख लें, जल्द आराम मिलता है.

माइग्रेन

जायफल के तेल को नाक में डालने से माइग्रेन के बीमारी में बहुत आराम मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story