तू तो मत कह हमें बुरा...पढ़िए जावेद अख्तर की मशहूर गजलें

Ranjana Kahar
Nov 10, 2024

ज़रा सी बात जो फैली तो दास्तान बनी, वो बात ख़त्म हुई दास्तान बाक़ी है.

छोड़ कर जिस को गए थे आप कोई और था, अब मैं कोई और हूं वापस तो आ कर देखिए.

तू तो मत कह हमें बुरा दुनिया, तू ने ढाला है और ढले हैं हम.

अक़्ल ये कहती दुनिया मिलती है बाज़ार में, दिल मगर ये कहता है कुछ और बेहतर देखिए.

तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थे, अब मिलते हैं जब भी फ़ुर्सत होती है.

तुम फ़ुज़ूल बातों का दिल पे बोझ मत लेना, हम तो ख़ैर कर लेंगे ज़िंदगी बसर तन्हा.

ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना, बहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता.

मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा, वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूं हारा.

VIEW ALL

Read Next Story