MP में होती है इस महंगी सब्जी की खेती, पनीर-काजूकरी भी फीका

Arpit Pandey
Aug 22, 2024

ककोड़ा

ककोड़ा सब्जी को कटोला, मीठा करेला, केकसा जैसे अलग-अलग नामों भी जाना जाता है.

एमपी में खेती

ककोड़ा एमपी के अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम के साथ-साथ चंबल इलाके में भी खेती होती है.

महंगी सब्जी

ककोड़ा के दाम बेहद हाई होते हैं, यह बाजार में 200 से 250 रुपए किलों के बीच बिकता है.

बाजारों में आवक

ककोड़ा इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई बड़े शहरों के बाजारों में महंगे दामों पर बिकता है.

कमाई

ककोड़ा की सब्जी से बारिश के मौसम में किसानों की अच्छी कमाई होती है.

मौसमी सब्जी

ककोड़ा एक मौसमी सब्जी है, यह केवल बारिश के सीजन में ही उगती है.

ताकतवर

ककोड़ा आयरन और प्रोटीन से भरपूर होता है, यह बेहद ताकतवर सब्जी कही जाती है.

डायबिटीज में फायदेमंद

ककोड़ा की बनी सब्जी डायबिटीज वाले लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती है.

एनर्जी

ककोड़ा खाने से शरीर को अच्छी एनर्जी मिलती है और शरीर तंदुरुस्त रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story