700 करोड़ के मालिक हैं नकुल नाथ, जानिए पांच साल में कितनी बढ़ी उनकी इनकम?
Nakul Nath Total net worth property income
Abhay Pandey
Mar 31, 2024
छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जो पिछले चुनाव में एमपी में कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट थी.
Nakul Nath richest MP
बता दें कि नकुल नाथ की गिनती वर्तमान लोकसभा के सबसे धनी सांसदों में होती है. नकुल नाथ और उनकी पत्नी के साथ संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में 8.8% की वृद्धि देखी गई है.
नकुल नाथ की संपत्ति कितनी है?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए उनके हलफनामे के मुताबिक नकुल नाथ की घोषित संपत्ति करीब ₹700 करोड़ है, जो 2019 से करीब ₹50 करोड़ अधिक है.
What is the net worth of Nakul Nath?
चुनावी हलफनामे के अनुसार, नकुल के पास उनकी पत्नी प्रिया नाथ के साथ कुल अचल और चल संपत्ति ₹716 करोड़ है.
नकुल नाथ की संपत्ति
जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव हलफनामे के अनुसार, नकुल नाथ की घोषित संपत्ति 660 करोड़ रुपये थी.
Nakul Nath Net Worth
नकुल नाथ की संपत्तियों में चल संपत्ति जैसे नकदी, शेयर और बांड शामिल हैं, जिनकी कीमत ₹649.51 करोड़ है, और अचल संपत्ति ₹48.07 करोड़ है.
Nakul Nath annual income (नकुल की वार्षिक आय)
खास बात है कि नकुल की वार्षिक आय (Annual Income) में खासी वृद्धि हुई है, जो 2017-18 में ₹2.76 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में ₹7.89 करोड़ हो गई है. वहीं ये 2019-20 में ₹11.6 करोड़ भी थी.