मेरठ से 'राम' चुनावी मैदान में, कभी MP से लोकसभा चुनाव लड़े थे 'श्रीकृष्ण'

(When Nitish Bhardwaj contested MP Rajgarh seat)

Abhay Pandey
Mar 31, 2024

चुनावी मैदान में 'राम'

लोकसभा चुनाव 2024 में 'राम' मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं.

अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ रहे चुनाव

अरुण गोविल यानी रामायण सीरियल के राम भाजपा के टिकट पर मेरठ लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

मोदी का मेरठ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ दौरे पर हैं.

MP से भी एक अभिनेता ने लड़ा था चुनाव

अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पौराणिक कथाओं पर आधारित एक सीरियल के एक अभिनेता ने लोकसभा चुनाव लड़ा था.

नीतीश भारद्वाज

बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज भी सांसद रह चुके हैं.

सांसद बने थे नीतीश भारद्वाज

1996 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जमशेदपुर सीट से इंदर सिंह नामधारी को मात दी थी.

1999 में एमपी से लड़ा था चुनाव

नीतीश भारद्वाज जिन्हें श्री कृष्ण के नाम से भी जाना जाता है, ने 1999 में एमपी से भी लोकसभा चुनाव लड़ा था.

राजगढ़ लोकसभा सीट

नीतीश भारद्वाज मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे.

नीतीश भारद्वाज की हुई थी हार

हालांकि, अपनी प्रसिद्धि के बावजूद, नीतीश भारद्वाज को तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.

VIEW ALL

Read Next Story