MP के इस पेड़ पर एक साथ 27 सैनिकों को दी गई थी फांसी, जानें कहानी

जल्लाद पेड़

मध्य प्रदेश में एक ऐसा पेड़ है, जिसे देश का 'जल्लाद पेड़' कहा जाता है.

इस पेड़ की कहानी देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों से जुड़ी हुई है.

नीमच पार्क

ये जल्लाद पेड़ एक बरगद का पेड़ है, जो नीमच जिले में मौजूद है.

नीमच पार्क में मौजूद इस पेड़ पर अंग्रेजों ने आजादी की आवाज उठाने वाले 27 क्रांतिकारियों को एक साथ फांसी की सजा दी थी.

इस पेड़ के आसपास ऐसी तस्वीर भी बनाई गई है, जो क्रांति के समय हुई घटनाओं को बताती हैं.

शहीदों की याद में यहां हर साल आयोजन भी किए जाते हैं.

हर साल 26 जनवरी, 15अगस्त सहित अन्य राष्ट्रीय त्योहारों पर यहां देश के विभिन्न सेनाओं में शहीद हुए वीर सैनिको को श्रद्धांजलि दी जाती है.

पूर्व सैनिक आज भी इस पेड़ की देखभाल करते हैं.

नीमच जिले की इस घटना पर जिले के शिक्षाविद डॉ. सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने एक किताब भी लिखी है.

VIEW ALL

Read Next Story