करवा चौथ के ये 7 उपाय कभी नहीं कम होने देंगे पति-पत्नी के बीच प्यार
Ruchi Tiwari
Oct 27, 2023
इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा.
इस दिन सुहागिन महिलाएं अगर कुछ उपाय कर लें उनका दांपत्य जीवन सुखी रहेगा.
पीले रंग की चूड़ी
पीले रंग की चूड़ी पहनने से वैवाहिक जीवन में खुशी और मजबूती आती है.
सिंदूर
करवा चौथ के दिन सिंदूर, इत्र, केसर और चने की दाल दान करने से दांपत्य जीवन में समृद्धि आती है.
दुर्गा चालीसा
सुहागिन महिलाओं को रोजाना दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे लव लाइफ बेहतर होती है.
पीली सरसो
पीली सरसों लें और उसे दो गोमती चक्र के साथ एक लाल कपड़े पर रखें. एक चक्र पर अपने पति का नाम और दूसरे पर अपना नाम लिखें. इस पोटली को अलमारी में रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.
मंत्र जाप
पूजा स्थल के पास पूर्व दिशा की ओर मुख करके माला से कम से कम 5 बार 'ओम दमयंतीनलाभ्यां च नमस्कारं करो भयं, अभिवादो भवेदत्र' मंत्र का जाप करें.
Disclaimer: यहां दी जानकारी अलग-अलग स्रोतों से एकत्रित की गई. ZEE मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.