ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई है. जिसका हमारे जीवन पर बड़ा असर पड़ता है. सोते समय तकिए के नीचे कुछ चीजें रखने से आपकी किस्मत बदल सकती हैं.

Shikhar Negi
Apr 20, 2023

तुलसी के पत्ते (Tulsi ke patte)

ज्योतिष की मानें तो अगर सोते समय तकिए के नीचे तुलसी के पत्ते रखते हैं तो जीवन में पॉजिटिव ऊर्जा बनी रहती है.

लहसुन की कलियां (garlic cloves)

सोते समय तकिए के नीचे लहसुन की एक कली रखने से ये सौभाग्य का प्रतीक बनेगा. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

1 रुपये का सिक्का (1 Rupees Coin)

सोते समय अपने तकिए के नीचे एक रुपये का सिक्का रखने से आपको धन लाभ होगा. इससे आपकी पैसों की समस्या भी खत्म होगी.

हल्दी की गांठ (turmeric root)

तकिए के नीचे पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बांध कर रखकर सोएं इससे नौकरी के योग बनने के आसार बढ़ेंगे.

इलायची रखें (keep cardamom)

तकिए के नीचे हरी इलायची रखने से व्यक्ति को गहरी नींद आने में मदद मिलेगी. साथ ही आपके सोए हुए भाग्य भी जाग जाएंगे.

मोर का पंख (peacock feather)

सोते समय तकिए के नीचे मोर का पंख रखते हैं तो आपकी लाइफ में पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म होने लगती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story