खान सर की इन बातों में छिपा है सफलता का राज, जानें यहां

Khan Sir Quotes

तैयारी करने वाले छात्र खान सर के काफी ज्यादा चहेते हैं. उनके मोटिवेशनल विचार बच्चों के काफी काम आते हैं. यहां जानिए उनके कुछ अनमोल वचन .

विचार 1

पहाड़ो को चीरकर जब नदी निकलती है न तो कभी नहीं पूछती की समंदर अभी कितना दूर है.

विचार 2

परिस्थिति के नीचे हमें नहीं दबना है परिस्थिति को हम दबा देंगे.

विचार 3

समय सम्मान और विश्वास ये तीन चीजें जब चली जाती है तो वापस कभी लौटकर नहीं आती है.

विचार 4

हम सबकी पहली शिक्षक माँ होती है इसलिए माँ का शिक्षित रहना बहुत ज़रूरी है.

विचार 5

अगर आपके कपड़ें अच्छे हैं तो लोग लाइक करेंगे अगर विचार अच्छे हैं तो लोग फॉलो करेंगे.

विचार 6

मेहनत बता देती है की परिणाम कैसा मिलेगा ,वर्णा परिणाम तो बताता है की मेहनत कैसा था

विचार 7

अगर आपको काबिल बनना है तो बाज़ की तरह उड़ना है तो इन तितलियों का सहारा लेना छोड़ दीजिए.

विचार 8

शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इसे पिया है वो दहाड़ेगा, अगर आप दहाड़ना चाहते हैं तो शिक्षा के शिवा कोई रास्ता नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story