पढ़ाई के दौरान मोटिवेट करेंगी खान सर की ये बातें! जानें
Abhinaw Tripathi
Nov 13, 2024
Motivational Thoughts
पटना वाले खान सर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उनके विचार इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं, यहां पढ़ें खान सर के कुछ विचार, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं.
हार
पहाड़ों से निकलने वाली नदी समुद्र की दूरी का प्रलाप नहीं करती, तो हम मुश्किलों से हार क्यों मान लें.
सर्च
जो अपने ऊपर खर्च करते है, उसी को लोग भविष्य में गूगल पर सर्च करते है.
सिकंदर
यह दुःख यह दर्द सब तेरे अंदर है, तू बनाए अपने इस पिंजरे से बाहर निकल, तू अपने आप में एक “सिकंदर” है.
हैसियत
दुनिया का उसूल है, पूछते खैरियत हैं लेकिन, इरादा तो बस आप की हैसियत जानने का होता है.
मिटेगी नहीं
पहचान से मिला काम शायद ज्यादा टिकेगा नहीं, लेकिन काम से मिली पहचान कभी मिटेगी नहीं.
अपना लेना
दूसरों की समस्या से केवल साहस लेना संभव है, उनका तरीका अपना लेना मुश्किल होगा.
एजुकेशन
जिंदगी जीने के लिए जैसे प्राण वायु (ऑक्सीजन) अनिवार्य है, वैसे ही एजुकेशन भी बेहद जरुरी है.
सीखने
विद्यार्थी सीखने नहीं आया और फेल हो गया, तो उसकी गलती, लेकिन क्लास में आ गया फिर भी फेल हो गया तो 100% टीचर की गलती है.