MP GK: कौन से संभाग में आता है आपका जिला?

Ruchi Tiwari
Mar 25, 2024

मध्य प्रदेश में कुल 10 संभाग हैं.

जबलपुर संभाग

इस संभाग में 9 जिले हैं. जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी और पांढुर्ना (छिंदवाड़ा से अलग होकर बना नया जिला).

इंदौर संभाग

इस संभाग में भी 8 जिले हैं. अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा और खरगोन.

भोपाल संभाग

इस संभाग में 5 जिले आते हैं. भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ और सीहोर.

ग्वालियर संभाग

इस संभाग में भी 5 जिले आते हैं. ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया और अशोकनगर.

रीवा संभाग

इस संभाग में 6 जिले हैं. रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, मैहर और मऊगंज (मैहर और मऊगंज नया जिला)

उज्जैन संभाग

इस संभाग में 7 जिले हैं. उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, मंदसौर और नीमच.

सागर संभाग

इस संभाग में 6 जिले हैं. सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी.

चंबल संभाग

इस संभाग में 3 जिले हैं. मुरैना, भिंड और श्योपुर.

नर्मदापुरम संभाग

इस संभाग में 3 जिले हैं. नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल.

शहडोल संभाग

शहडोल संभाग में 3 जिले हैं. शहडोल, अनुपपुर और उमरिया.

VIEW ALL

Read Next Story