स्त्री को ढूंढना है तो आइए मध्यप्रदेश के इस शहर, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने

Harsh Katare
Oct 22, 2024

मध्यप्रदेश का चंदेरी ऐतिहासिक शहर है यह मालवा और बुंदेलखंड की सीमा पर स्थित है.

चंदेरी अशोकनगर जिले में स्थित है यह मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित पर्यटन स्थलों में से एक है.

चंदेरी शहर पहाड़ियों, झीलों और जंगल से घिरा है यहां कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं.

यह मालवा के परमार राजाओं, चंदेलों और बाद में दिल्ली सल्तनत, मालवा सुल्तानों और मुगलों के शासन के अधीन रहा है.

चंदेरी पर गुप्त, प्रतिहार, गुलाम, तुगलक, खिलजी, अफगान, गौरी, राजपूत और सिंधिया वंश ने शासन किया है.

चंदेरी में चंदेरी किला सबसे प्रमुख है यह किला बुंदेलखंड के राजाओं द्वारा बनाया गया था.

कटी घाटी गेट से चंदेरी में एंट्री होती यह दरवाजा पहाड़ को काटकर एक रात में बनाया गया था.

चंदेरी में स्त्री और स्त्री-2 की शूटिंग हुई है इसके अलावा सुई धागा और अन्य टीवी सीरियल की शूंटिग यहां हो चुकी है.

कैसे पहुंचे

सबसे निकटतम यहां से अशोकनगर और ललितपुर रेल्वे स्टेशन है, आप सड़क मार्ग से भी यहां पहुंच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story