क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश से जुड़ी यह रोचक बातें, बेहद खास है यह बात

Zee News Desk
Oct 31, 2023

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के बाद प्रदेश में 9 संभाग और 45 जिले बच गए थे.

अभी हाल में मऊगंज, पांढुर्णा और मैहर नए जिले बने हैं. जिसे मिलाकर वर्तमान में मध्यप्रदेश के जिलों की संख्या 55 हो गई है. वहीं प्रदेश में 10 संभाग हैं.

मध्यप्रदेश छह जोन में विभाजित है-निमाड़, मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखण्ड, महाकौशल और ग्वालियर-चंबल

राज्य में महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों में हीरे और तांबे का सबसे बड़ा भंडार है.

नर्मदा नदी मध्य प्रदश की जीवन धारा कहलाती है, जो विंध्य और सतपुड़ा रेंज से निकलती हैं और उत्तर और दक्षिण भारत के बीच पारंपरिक सीमा का काम भी करती हैं.

मांडू, भीमबैठका, खजुराहो, सांची स्तूप, पचमढी, ग्वालियर का किला यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. इसके अलावा भी कई पर्यटन स्थल हैं.

मध्य प्रदेश के जिलों के बारे में कुछ तथ्य

क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला- दतिया

जनसंख्या में सबसे छोटा जिला- हरदा

क्षेत्र में सबसे बड़ा जिला- छिंदवाड़ा

जनसंख्या में सबसे बड़ा जिला-इंदौर

VIEW ALL

Read Next Story