मध्य प्रदेश से जुड़ी 9 रोचक बातें

Zee News Desk
Nov 01, 2023

मध्यप्रदेश में नर्मदा, शिवना, चंबल, पार्वती, तापी, क्षिप्रा, बेतना सहित कुल 21 नदियां बहती हैं.

ये भारत का एकमात्र ऐसा राज्य हैं, जहां हीरे की खदान है.

यहां का राजकीय पक्षी दूधराज, राजकीय पशु बारहसिंघा और राजकीय वृक्ष बरगद है.

यहां की आधिकारिक भाषा हिंदी हैं लेकिन यहां मालवी, तेलुगू, मराठी, गोंडी, निहाली सहित कई भाषाएं बोली जाती है.

ये देश का एकमात्र ऐसा राज्य हैं जहां बाघ, तेंदुएं और चीते पाए जाते हैं.

यहां भीमबेटका की 600 गुफाओं का संग्रह है और इसे भारत के सबसे पुराने गुफा संग्रहों में से एक माना जाता है.

मध्यप्रदेश चंद्रशेखर आजाद, अटल बिहारी वाजपेयी, किशोर कुमार, तानसेन, कैलाश सत्यार्थी, मंसूर अली खान पटौदी सहित कई महान लोगों की जन्मस्थली रहा है.

देश में सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य राज्य में हैं.

भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंग में से 2 ज्योतिर्लिंग उज्जैन और ओंकारेश्वर में हैं.

VIEW ALL

Read Next Story