मध्य प्रदेश का ये गांव बना फिल्मों का अड्डा , 'लापता लेडीज' और 'पंचायत' की हुई शूटिंग

Abhay Pandey
May 13, 2024

किरण राव की वापसी

'लापता लेडीज' के साथ किरण राव निर्देशन में लंबे समय बाद लौटीं.

दर्शकों को आई बहुत पसंद

यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी है और दर्शकों को काफी पसंद आई है.

MP में हुई शूटिंग

'लापता लेडीज' की शूटिंग भोपाल के सीहोर में हुई है.

'पंचायत' की लोकप्रियता

बता दें कि पंचायत वेब सीरीज भारत के गांवों की कहानी कहती है और देश भर के दर्शकों को पसंद आया है.

महोड़िया में हुई शूटिंग

खास बात ये है कि 'लापता लेडीज' और 'पंचायत' की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोड़िया गांव में हुई है.

ग्रामीण भारत की सुंदरता

महोदिया प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है और ग्रामीण भारत की कहानियों के लिए आदर्श पृष्ठभूमि प्रदान करता है.

अनोखा संबंध

'लापता लेडीज' और 'पंचायत' की शूटिंग एक ही गांव में होने से दोनों कहानियों में एक अनोखा संबंध बन गया है.

सीहोर को मिली नई पहचान

दो लोकप्रिय फिल्मों की शूटिंग सीहोर में होने से जिले का गौरव बढ़ा है.

VIEW ALL

Read Next Story