लाल बहादुर शास्त्री के ये विचार बदल देंगे आपकी सोच, करें फॅालो

Oct 01, 2023

Lal Bahadur Shastri

पढ़ने लिखने वाले लोग अक्सर किसी न किसी के विचारों को फॅालो करते हैं. इसमें से हम बताने जा रहे हैं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को, जिसे लोग फॅालो करते हैं.

विचार 1

हम न केवल अपने लिए बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास करते हैं.

विचार 2

हमें शांति के लिए उतनी ही बहादुरी से लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध में लड़ते हैं.

विचार 3

मैं किसी दूसरे को सलाह दूं और मैं खुद उस पर अमल ना करू तो मैं असहज महसूस करता हूँ.

विचार 4

आजादी का संरक्षण अकेले सैनिकों का काम नहीं है, पूरे देश को मजबूत होना है.

विचार 5

सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसक साधनों से नहीं आ सकते हैं.

विचार 6

कानून के शासन का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की मूल संरचना को बनाए रखा जा सके और आगे बढ़ाया जा सके.

विचार 7

अनुशासन और एकता ही किसी देश की ताकत होती है.

विचार 8

हर कार्य की अपनी एक गरिमा है और हर कार्य को अपनी पूरी क्षमता से करने में ही संतोष प्राप्त होता है.

VIEW ALL

Read Next Story